Kashmiri Pandits took out a candle march in Delhi in protest against the recent terrorist incidents in Jammu and Kashmir was shot and killed. With this, seven civilians have been killed in the Kashmir Valley in six days. Of these seven people, four are from the minority community. Due to these incidents, the members of the Kashmiri Pandit community are facing the fear of being targeted by terrorist groups.
Jammu and Kashmir में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं के विरोध में Kashmiri Pandits ने Delhi में candle march निकाला, गौरतलब है कि सात अक्टूबर को Srinagar में एक सरकारी स्कूल के अंदर वहां की प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और शिक्षक दीपक चंद और एक शिक्षक की करीब से गोली मार कर हत्या कर दी गई. इसके साथ ही छह दिनों में Kashmir Valley में सात नागरिकों की हत्या हो चुकी है. इन सात लोगों में चार अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. इन घटनाओं के चलते कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्यों को आतंकी समूहों द्वारा उन्हें भी निशाना बनाए जाने का डर सता रहा है.
#JammuKashmir #KashmiriPandit #Delhi